Chhattisgarh Sarangarh-Bilaigarh Mahathug Shiva Sahu’s property worth crores seized: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बड़े जालसाज शिवा साहू को पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड पर लिए गए शिवा साहू से करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है।
प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने 9 मार्च को सरसीवां थाने में शिवा साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिवा साहू पर आरोप है कि उसने पीड़ित को शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने का लालच देकर और 8 महीने पूरे होने पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए की ठगी की है।
अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान शिवा साहू और उसके साथियों के नाम पर 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए ठगी की शिकायत मिली है। शिवा साहू की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है और अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
1 करोड़ 52 लाख नकद जब्त
26 जून को आरोपी शिवा साहू, रमेश साहू और सूर्यकांत को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली स्थित लॉकर से एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए नकद और 1 किलो 847 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए गए। सोने की कीमत करीब 1,25,59,600 रुपए आंकी गई है।
आरक्षक को युवक ने जड़ा थप्पड़: घायल को अस्पताल ले जाते समय पुलिसकर्मी दिखा रहा था दबंगई, VIDEO वायरल
नोट गिनने की मशीन भी जब्त
1 किलो 441 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए गए। जिनकी कीमत करीब 1,23,900 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा शिवा साहू के बिलासपुर स्थित घर से इलेक्ट्रॉनिक मनी काउंटिंग मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी दस्तावेज, चेक बुक, खरीदे गए सोने-चांदी के बिल आदि जब्त किए गए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर दोबारा जेल भेज दिया गया है।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS