
Chhattisgarh Sakti Mother killed son: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक मां ने अपने बड़े बेटे की हत्या कर दी। सरिता भारती ने अपने मझले बेटे और दूसरे पति के साथ मिलकर संदीप भारती की हत्या कर दी।
इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। 8 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद अब शव को बाहर निकाला जाएगा।
Chhattisgarh Sakti Mother killed son: मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। दूर के रिश्तेदार ग्राम चारपारा के अरविंद भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसडीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने की कार्रवाई की जाएगी।
दूर के रिश्तेदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
Chhattisgarh Sakti Mother killed son: शिकायत में अरविंद भारती ने बताया कि सरिता भारती ने अपने मझले बेटे करण भारती और वर्तमान पति रंजीत भारती के साथ मिलकर बड़े बेटे संदीप भारती की हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है
Chhattisgarh Sakti Mother killed son: मामले की जानकारी मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने मामले की पुष्टि की है।
Chhattisgarh Sakti Mother killed son: उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS