छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक को नंगाकर पीटा: बिना कपड़ों के चौराहे पर घुमाया, जानिए पुलिस ने मार खाने वाले पर ही क्यों दर्ज की FIR ?

Chhattisgarh Sakti Dalit youth stripped naked and beaten: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक दलित युवक को नंगा कर पूरी रात पीटा गया। उसके गले में कुत्ते की बेल्ट डाली गई, उसके बाल काटे गए, शरीर में पिन और सुइयां चुभोई गईं। इतना प्रताड़ित करने के बाद उसे नंगा कर गांव में घुमाया गया और उसका वीडियो बनाया गया। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पिटाई के दौरान युवक पानी की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे पानी भी नहीं दिया गया।

Chhattisgarh Sakti Dalit youth stripped naked and beaten: इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीटे गए युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बीच चौराहे पर ले जाकर नंगा कर पीटा

पुलिस के मुताबिक, बासीन निवासी राहुल अंचल (22) 9 अप्रैल की रात बड़े रबेली पहुंचा और नाबालिग लड़की से बात कर रहा था। परिजनों ने उसे बात करते देखा और गुस्सा हो गए। उन्होंने राहुल को पूरी रात पीटा। अगली सुबह उसे बीच चौराहे पर ले गए और फिर नंगा करके पीटा।

Chhattisgarh Sakti Dalit youth stripped naked and beaten: मारपीट के कारण युवक के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक को इलाज के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने ग्रामीणों से युवक को बचाया

घटना की जानकारी मिलते ही सक्ती एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचाया। युवक लहूलुहान हालत में था। उसके शरीर से खून निकल रहा था।

Chhattisgarh Sakti Dalit youth stripped naked and beaten: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद युवक ने घटना की शिकायत मालखरौदा थाने में दर्ज कराई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

Chhattisgarh Sakti Dalit youth stripped naked and beaten: सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button