Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा।
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मस्तूरी थाने के मल्हार चौकी क्षेत्र की है। गुस्साए लोगों ने करीब 1 घंटे तक बलौदाबाजार-मस्तूरी मार्ग को जाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला क्षेत्र के ग्राम नरियरा निवासी संजू धीराही (26) और दोस्त राजा सुमन (27) अपने मामा ससुर के दशगात्र में शामिल होने ग्राम नेवारी आए थे।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: इसी बीच सोमवार की दोपहर दोनों किसी काम से निकले थे, कुछ देर बाद नेवारी लौटते समय जोंधरा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। सिर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा
इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: हादसे में संजू का सिर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजा सुमन भी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वे उसे मस्तूरी के अस्पताल ले गए, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park
ट्रेलर लेकर चालक फरार
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही थी।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना
Chhattisgarh Road Accident Update Bilaspur News Chhakkajam Balodabazar Masturi Road: पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर शांत करने का प्रयास किया। जाम लगने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। काफी समझाइश के बाद भीड़ शांत हुई और करीब एक घंटे बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS