विदेशी ठगों के कब्जे में Chhattisgarh के 14 लोग: Thailand और Cambodia में बनाया गुलाम, गिरोह ने जब्त किया वीजा, जानिए कितने लोग गायब ?
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: दक्षिण-पूर्व एशियाई देश म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और थाईलैंड में एक अजीबोगरीब ट्रेंड चल रहा है। भारत से विजिटर वीजा पर वहां जाने वाले लोगों को गुलाम बनाकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: उन्हें साइबर स्लेव (साइबर गुलामी) बनाने के लिए उन देशों के ठग गिरोह उनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर ले रहे हैं।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 17 लोगों की सूची भेजी है। इनमें रायपुर के 5 और दुर्ग-भिलाई के 7 लोग शामिल हैं।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: पुलिस का दावा है कि इनमें से 14 से संपर्क हो चुका है। एक ही परिवार के तीन लोग कहां हैं? इस पर सस्पेंस बना हुआ है।पड़ताल के दौरान 14 लोगों से संपर्क किया।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: इनमें से सिर्फ 3 से ही बात हो सकी। बाकी की लोकेशन के बारे में भी पुलिस कुछ ठोस नहीं बता रही है। केंद्र सरकार के पत्र से साइबर स्लेवरी का खुलासा हुआ है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र जारी किया था।
केंद्र के गृह विभाग ने राज्य पुलिस से इनकी जानकारी मांगी
किसी को नहीं पता कि यह परिवार कहां है ?
भिलाई निवासी राजिंदर कौर से पुलिस अब तक संपर्क नहीं कर पाई है। राजिंदर कौर 2023 में थाईलैंड गई थीं। तब से वे वापस नहीं लौटीं। हम उनके घर गए। वहां ताला लगा है।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: राजिंदर के छोटे भाई ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि भाई और भाभी कहां हैं। पुलिस खोजते हुए आई, फिर लौट गई। यहां से जाने के बाद वे कभी वापस नहीं लौटे।
रायपुर में 5 लोगों के पते बदले
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: राजधानी से पिछले दो साल के दौरान कंबोडिया और थाईलैंड गए लोगों के पते बदल गए। पांचों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: वीजा में उन्होंने जो मोबाइल नंबर दिया था, वह या तो बंद है या किसी और को आवंटित हो गया है। इस वजह से पुलिस के दावे पर संदेह है।
Chhattisgarh Residents Thailand Cambodia Cyber Slavery Cases: तकनीकी सेवा एडीजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार से चिट्ठी आई थी। यह गोपनीय हैं। इनके संबंध में जानकारी नहीं दी जा सकती थी। इतना बता सकते हैं कि सभी से संपर्क हो गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS