छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन को मच्छरों ने किया परेशान: बोली- रायपुर में बहुत मच्छर, मैंने 2-3 खा लिए, बहुत मजा आ रहा

Chhattisgarh Rajyotsav Bollywood singer Neeti Mohan ate mosquitoes; छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने नवा रायपुर में लाइव परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया. नीति के गानों पर लोग झूमते नजर आए. परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर नीति को मंच पर मच्छरों और कीड़ों ने काफी परेशान किया.

लेकिन नीति बैक टू बैक अपनी परफॉर्मेंस देती रहीं. उन्होंने कहा कि, मंच पर बहुत ही खास मेहमान उड़ रहे हैं. ये खास मेहमान मच्छर हैं. मुझे नहीं पता कि आप उन्हें देख पा रहे हैं या नहीं, लेकिन अब तक मैंने दो-तीन मच्छर खा लिए हैं. बहुत मजा आ रहा है.

जिया रे जिया रे पर लोगों ने जमकर डांस किया.

नीति मोहन ने परफॉर्मेंस की शुरुआत जिया रे गाने से की, जिसके बाद उन्होंने बैंग-बैंग…..घुंघरू टूट गए….नैनो वाले ने, लंदन ठुमकदा और बारी बरसी जैसे गाने गाए. अंत में उन्होंने पंजाबी गानों के अलावा अन्य सिंगर्स के गाने भी गाए. जिस पर लोगों ने जमकर डांस भी किया.

‘CM सर गड़बड़ हो गई, गाना भूल गया’: स्टेज पर सिंगर शान का बिगड़ा परफॉर्मेंस, लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले- मैं बहुत डरपोक हूं

लड़कियों को अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है

राज्योत्सव में परफॉर्म करने से पहले नीति मोहन ने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि, इंडस्ट्री में कोई भी हो, मैंने महसूस किया है कि लड़कियों को अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

हमारे परिवार में 4 लड़कियां हैं। शक्ति डांस में जाना चाहती थी और मुक्ति एक्टिंग में जाना चाहती थी। मैंने सिंगिंग को चुना। हम तीनों को नहीं पता था कि इंडस्ट्री में कैसे जाना है। हालांकि, आज लड़कियां बहुत मेहनत कर रही हैं। वे बहुत निडर भी हैं। यही वजह है कि वे हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं।

रहमान साहब मेरे गुरु हैं

नीति ने कहा कि, मैं एआर रहमान साहब को अपना गुरु मानती हूं। मैंने उनके साथ बहुत काम किया है और बहुत कुछ सीखा भी है। जब भी मैं उनके आसपास होती हूं, तो मैं न केवल संगीत के बारे में बल्कि जीवन के बारे में भी सीखती हूं। उनके साथ काम करने से मुझे डर भी लगता है और खुशी भी।

नए कलाकारों से सीखने को मिलता है

नए कलाकारों के साथ काम करने के सवाल पर नीति ने कहा कि मैं नए कलाकारों के साथ काम करना चाहती हूं। इसके दो कारण हैं। पहला, आप नए लोगों से जुड़ते हैं और आपको नयापन मिलता है। दूसरा, आपको नए लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बहुत से लोग हैं जो नए अंदाज में गाते हैं।

ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें, इससे आपका करियर लंबा चलेगा

नीति ने कहा कि जो भी संगीत के क्षेत्र में जाना चाहता है, मैं उनसे यही कहूंगी कि वो सिर्फ ट्रेनिंग पर ध्यान दें। आपकी ट्रेनिंग जितनी अच्छी होगी, आपका सफर उतना ही बेहतर होगा। आज सोशल मीडिया के दौर में लोगों को बहुत जल्दी पहचान मिल जाती है, लेकिन इसके चलते हम ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं देते। इसलिए पहले खूब ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें। इससे आपका करियर लंबा चलेगा

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button