Chhattisgarh Rajnandgaon petrol pump manager looted Rs 14 lakh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप मैनेजर से 14 लाख रुपये की लूट हो गई. मारुति पेट्रोल पंप के मैनेजर बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान 3 आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और नकदी लेकर भाग गए। मामला चिचोला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे की है. घोड़ातालाब स्थित मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई (30) पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करने अपनी बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे।
मैनेजर पर हमला, 14 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर भागे
जैसे ही मैनेजर चिचोला से करीब 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप पर पहुंचे. उसी समय पीछे से आ रही ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. फिर 14 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई कार
मैनेजर के दोनों हाथों में चोट आई है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नेशनल हाईवे के अलावा आसपास की प्रमुख सड़कों पर जाम लगा दिया. 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना के संबंध में कुछ अहम जानकारी मिली है. मैनेजर पर हमले के निशान भी मिले हैं, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कैद हुई है. जिसकी तलाश की जा रही है.
सभी थाने की पुलिस अलर्ट पर
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. आईजी दीपक झा ने भी पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिये हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS