Chhattisgarh Rajnandgaon Excise Department Liquor Commission Khori: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शराब की अवैध वसूली को लेकर अधिकारी के एक फोन कॉल का रिकॉर्डिंग वीडियो सामने आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि हर पेटी शराब बेचने पर 200 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे। जिसके बाद आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त यदु नंदन राठौड़ ने महिला आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन को नोटिस जारी कर प्रभार से हटा दिया है।
दरअसल, जिले में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बातचीत दिखाई गई है। इसमें देवांगन प्रत्येक पेटी शराब बेचने पर 200 रुपए अतिरिक्त लेने की बात कर रहा है।
कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
वह बार-बार यही दोहरा रही है कि अब वह एक पेटी शराब देने पर 200 रुपये अतिरिक्त लेगी. जिसके बाद सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौड़ ने इस पर संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर तुलेश्वरी देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच कर 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी भी दी गई है.
प्रभारी उपनिरीक्षक को हटाया गया
जिला आबकारी सहायक आयुक्त यदुनंदन राठौड़ का कहना है कि, मैंने भी वीडियो देखा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सब इंस्पेक्टर देवांगन को प्रभार से हटा दिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS