छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगवीडियोस्लाइडर

शराबी आरक्षक ने आरक्षक को बेल्ट से पीटा: बदले में आरक्षक ने भी तड़ातड़ जड़े 8 थप्पड़, VIDEO में देखिए पुलिसकर्मियों की लड़ाई की पूरी कहानी ?


Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की कानून-रक्षक खुद ही कानून को अपने जूतों तले रौंदते नजर आए। जहां जनता सुरक्षा की उम्मीद में पुलिस की ओर देखती है, वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक आरक्षक शराब के नशे में इतना बहक गया कि न सिर्फ साथी कर्मियों से बदसलूकी की, बल्कि डायल 112 के ड्राइवर को पीट डाला। इसके बाद जिला अस्पताल में साथी आरक्षक को बेल्ट से पीटा, फिर साथी ने भी पलटवार किया, तो गूंजे थप्पड़ों की वह गिनती कैमरे में दर्ज हो गई—पूरे 8 थप्पड़।


क्या है राजनांदगांव पुलिस मारपीट मामला?

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: 30 जून की शाम। लालबाग थाना परिसर। यहां पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू, सिविल ड्रेस में ड्यूटी पर पहुंचा—लेकिन शराब के नशे में चूर। थाने में घुसते ही गाली-गलौज, झगड़ा, और फिर आक्रोश। देखते ही देखते उसने डायल 112 में तैनात ड्राइवर पर हमला कर दिया।

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: ड्राइवर ने थाने में इस घटना की शिकायत की। नतीजतन महेंद्र साहू को मेडिकल जांच के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां से शुरू होता है कहानी का दूसरा और चौंकाने वाला अध्याय।


अस्पताल में बेल्ट से हमला, फिर थप्पड़ों की बारिश

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: जब मेडिकल से पहले आरक्षक प्रभात तिवारी किसी से फोन पर बात कर रहे थे, तभी महेंद्र साहू बगल में खड़ा था। अचानक उसने बेल्ट निकाली और प्रभात पर एक जोरदार वार कर दिया। जैसे ही हमला हुआ, एक अन्य साथी पुलिसकर्मी ने महेंद्र को पकड़ लिया।

फिर जो हुआ, वो हर दर्शक को चौंका गया। CCTV फुटेज में कैद घटनाओं के मुताबिक प्रभात ने महेंद्र को पकड़ा, दो मुक्के मारे और फिर ताबड़तोड़ 8 थप्पड़ जड़े। कैमरे में ये भी रिकॉर्ड हुआ कि प्रभात कह रहे हैं कि “कुछ नहीं कर पाएगा, कुछ नहीं कर पाएगा।”


वीडियो वायरल, पुलिस की साख पर सवाल

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया। इसमें शराबी पुलिसकर्मी की बेशर्मी और सहकर्मियों की प्रतिक्रिया दोनों साफ दिखते हैं। मारपीट के बाद महेंद्र को साथी पुलिसकर्मी जबरन काबू में लाते हैं। वह वीडियो बना रहे युवक से कहता है, “अच्छा है न वीडियो बना लिया।” उसके बाद वह सहकर्मियों के पास जाकर चुपचाप खड़ा हो जाता है।


SP की सख्ती: आरक्षक महेंद्र साहू निलंबित, जांच अधिकारी नियुक्त

वीडियो वायरल होते ही राजनांदगांव SP मोहित गर्ग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए CSP पुष्पेंद्र नायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। SP गर्ग ने कहा है कि “पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक प्रक्रिया भी विचाराधीन है।”


मामले के पीछे की मानसिकता और पुलिस अनुशासन पर सवाल

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: इस घटना ने पुलिस विभाग में व्याप्त अनुशासनहीनता और आंतरिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। आखिर एक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, वह भी शराब के नशे में, कैसे बेल्ट लहराता हुआ अपने ही साथी पर हमला करता है? क्या यह एक अलग-थलग घटना है या पुलिस महकमे में गहरे बैठी समस्या का लक्षण?


राजनांदगांव पुलिस मारपीट केस: अब आगे क्या ?

  • आरक्षक महेंद्र साहू निलंबित
  • CSP स्तर पर आंतरिक जांच प्रारंभ
  • विभागीय कार्रवाई के साथ संभव आपराधिक केस
  • सोशल मीडिया पर जनता की तीखी प्रतिक्रिया

जब वर्दी ही शर्मिंदा हो जाए

Chhattisgarh Rajnandgaon Drunk constable beats constable with belt: इस वारदात ने पुलिस की छवि को गहरा आघात पहुंचाया है। वर्दी पहनने वालों से समाज शांति, सुरक्षा और सहनशीलता की उम्मीद करता है। लेकिन जब वही वर्दी नशे में झूमती हुई बेल्ट और थप्पड़ों में उलझ जाए, तो सवाल सिर्फ एक नहीं, कई खड़े होते हैं—व्यवस्था पर, निगरानी पर और जवाबदेही पर।

अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट और विभागीय कार्रवाई पर है। सवाल ये है—क्या सिर्फ निलंबन से मामला खत्म होगा या वर्दी को वाजिब मर्यादा में रखने की कोई ठोस पहल होगी?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button