छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बम ब्लास्ट कर मार डाला: मालिक को मारना था, साजिश में फंस गया नौकर, कातिल लिखा था- मेरा जानी दुश्मन वैष्णव परिवार

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: राजनांदगांव जिले के ग्राम जमसरार कला में मोटर पंप चालू करते ही विस्फोट हो गया. विस्फोट में मजदूर नरेश कुमार ओती की मौके पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल पर ढाई से तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया.

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: शव करीब 26 फीट दूर जा गिरा। विस्फोट से नरेश कुमार का चेहरा, सिर और हाथ क्षत-विक्षत हो गए। घटना की साजिश रचने वाले इलेक्ट्रीशियन कुमान कंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: जांच के दौरान जब खेत में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कुमान कंवर की सुनील कुमार वैष्णव से निजी दुश्मनी थी. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।

उन्होंने बताया कि योजना सुनील को मारने की थी, लेकिन गलती से नरेश की मौत हो गयी. आरोपी के मन में इतनी नफरत थी कि उसने अपने हाथ पर यह गुदवा लिया था कि पूरा वैष्णव परिवार मेरा जानी दुश्मन है. मामला बुधवार को सामने आया.

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: आरोपी ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते उसने सुनील वैष्णव को मारने के लिए जुगाड़ बम फिट किया था, लेकिन नरेश की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक रिकार्ड

लोगों ने बताया कि कुमान कंवर की पहले सुनील और उसके परिवार से नहीं बनती थी. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. कुमान कंवर और सुनील वैष्णव के परिवार के बीच पहले भी पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर विवाद हुआ था.

आरोपी बिजली विभाग में मैकेनिक है

आरोपी कुमान कंवर बिजली विभाग में इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक है. आरोपियों ने पहले ही वैष्णव परिवार को मारने की साजिश रची थी. दिवाली के समय उसने बड़ी मात्रा में बम और पटाखों के लिए बारूद इकट्ठा कर लिया था. उसने प्लास्टिक के डिब्बे में बारूद भरकर और तार जोड़कर बम तैयार किया और अपने घर में छिपाकर रखा था.

पहले से ही हत्या की साजिश थी

आरोपियों ने ब्लास्ट के लिए बिजली की दुकान से तार भी खरीदा था. आरोपी को पता था कि सुनील वैष्णव रोज सुबह आकर पानी की मोटर चालू करता है। 28 अप्रैल की रात जब कुमान कुँवर अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले जाकर रात 1.30 बजे ग्राम जामसरार लौटे तो देखा कि संतोष वैष्णव के फार्म हाउस की लाइट बंद है। अंधेरे का फायदा उठाकर वह फार्म हाउस के अंदर गया और बम फिट कर दिया.

जुगाड़ बम को प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखा गया था

रात करीब ढाई बजे फार्म हाउस पर जाकर देखा तो बोर पंप का स्टार्टर सीढ़ियों के नीचे लगा हुआ था। सीढ़ी के नीचे बैसाखी रखी हुई थी. जिसके चलते करीब डेढ़ से दो फीट का गड्ढा खोदकर स्वनिर्मित जुगाड़ बम को प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर वहीं दबा दिया गया। फिर गड्ढे को मिट्टी, प्लास्टिक और बोरे से ढक दिया गया. कनेक्शन निकालकर मोटर पैनल से जोड़ा और घर के अंदर जाकर सो गए।

ब्लास्ट से मजदूर की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: 29 अप्रैल को सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच बाड़ी में काम करने वाला गांव मनेरी निवासी नरेश कुमार जब ओटी मोटर चालू करने गया तो ब्लास्ट होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Chhattisgarh Rajnadgaon Murder Update Motor Pump Blast Worker Dies: आरोपी कुमान कंवर घटना के दिन गांव में नहीं होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करती रही। हालांकि घटनास्थल पर मोटर पंप पैनल कनेक्शन में विस्फोट में प्रयुक्त 1 एमएम के अतिरिक्त काले रंग के तार से पुलिस को अहम सुराग मिला.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button