Raipur Two children died due to drowning in the pond: छत्तीसगढ़ के रायपुर के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए थे। गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे। इसके बाद वे बाहर नहीं आ सके। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक तेजस राउत और विजय दीप दोनों प्राइमरी स्कूल के छात्र थे और स्कूल से लौटते वक्त नहाने गए थे। जब दोनों डूबे तब आसपास कोई मौजूद नहीं था। तेजस की उम्र 10 साल और विजय दीप की उम्र 8 साल है।
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल-आयोग में किसे मिलेगी जगह: इन नामों पर बनी सहमति, जानिए कौन-कौन हैं वो नेता ?
शव पानी से बाहर निकाला गया
कुछ देर बाद जब वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर बच्चों के कपड़ों पर पड़ी। उसने पानी में देखा तो वहां एक बच्चे का शव दिखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाल लिए। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
किनारे पर दिखी यूनिफॉर्म और जूते
बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से लौट रहे थे। फिर तालाब किनारे अपनी वर्दी और जूते उतारकर नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS