थप्पड़ मारने पर पिता को मार डाला: जालिम बेटे ने विवाद के बाद घोंटा गला, जानिए कैसे पकड़ा गया कातिल ?
Chhattisgarh Raipur Son kills father: रायपुर में घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। विवाद के दौरान पिता ने उसे दो थप्पड़ मारे, जिससे गुस्साए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसने पहले अपने पिता का सिर जमीन पर पटक दिया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में कबीर नगर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
डिंडौरी में ऑटो पलटने से महिला की मौत: 10 लोग घायल, धान की निंदाई करने जाते समय हुआ हादसा
Chhattisgarh Raipur Son kills father: मकान मालिक गुरदीप सिंह प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मकान में चंद्रकांत बेहुरा किराए से रहता है। घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। चंद्रकांत का अपने पिता विद्याधर बेहुरा से विवाद हुआ था। जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और घर में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी।
विवाद के दौरान बेटे को मारा थप्पड़
Chhattisgarh Raipur Son kills father: बताया जा रहा है कि घर में हुई तोड़फोड़ से गुस्साए विद्याधर ने अपने बेटे को डांटा और नुकसान करने से मना किया। जब बेटा चंद्रकांत नहीं माना तो उसने उसे दो थप्पड़ मारे।
Chhattisgarh Raipur Son kills father: थप्पड़ लगते ही चंद्रकांत भड़क गया। उसका गुस्सा और बढ़ गया। इसके बाद उसने अपने पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने विद्याधर को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत: दो बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक जख्मी
उसके सिर पर चोट लगी, फिर उसने उसका गला घोंट दिया
Chhattisgarh Raipur Son kills father: जमीन पर गिरते ही विद्याधर के सिर पर चोट लग गई। चंद्रकांत इतने पर भी नहीं रुका। उसने गला घोंटकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस को सिर के आसपास खून भी मिला है। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी चंद्रकांत भाग गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत: दो बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक जख्मी
बेरोजगार था आरोपी, पिता से थी अनबन
Chhattisgarh Raipur Son kills father: कबीर नगर थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी चंद्रकांत बेरोजगार था। इसलिए पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर अनबन और विवाद रहता था। पिता अक्सर उसे समझाते रहते थे। यह परिवार मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS