
Chhattisgarh Raipur SDOP Yakub Memon woman rape: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तैनात एसडीओपी याकूब मेमन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिकारी ने महिला पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि याकूब मेमन ने रायपुर में अपनी तैनाती के दौरान उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार-बार धमकाया।
दूसरी ओर, एसडीओपी याकूब मेमन ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि महिला ने पहले उससे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर उससे संपर्क किया और वीडियो के ज़रिए उसे ब्लैकमेल किया। अब तक वह उसे डेढ़ लाख रुपये दे चुका है। उसने उस पर मकान अपने नाम करने का भी दबाव बनाया। मना करने पर महिला ने झूठी शिकायत दर्ज कराई।

अब जानिए दोनों पक्षों का आरोप
अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करता था- पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा में SDOP याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि याकूब मेमन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता याकूब मेमन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती थी।
पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की तो पीड़िता सरगुजा IG के पास शिकायत लेकर पहुंची।
एसडीओपी बोले- महिला ने फंसाया, संबंध बनाने पहल की
याकूब मेमन का कहना है कि महिला रायपुर स्थित उनके किराए के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ डेढ़ साल से रह रही है। करीब 9 महीने पहले महिला ने अपने पति की तबीयत खराब होने की बात कहकर फोन पर मदद मांगी, जिसके बाद उन्होंने आर्थिक सहायता की।
इसके बाद, महिला ने उन्हें झांसे में लेकर बातचीत शुरू की और भावनात्मक रूप से नजदीक आई। कुछ समय बाद बलरामपुर आकर दो-तीन दिन उनके मकान में भी रुकी और फिर संबंध बनाने की पहल की। याकूब के अनुसार, महिला ने जानबूझकर अंतरंग पलों का वीडियो बनाने के लिए दबाव डाला।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लेकर महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया। महिला ने शासकीय आवास में आकर पैसे लिए और ऑनलाइन व नकद मिलाकर उनसे कुल डेढ़ लाख रुपए ले चुकी है। साथ ही, उस मकान को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी।
जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो महिला ने उनकी पत्नी को वीडियो भेजने की धमकी दी और फर्जी FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी। इसके बाद SDOP ने 12 सितंबर को IG से लिखित शिकायत की है।
अब आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी
सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर की रहने वाली पीड़िता ने रेप की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है और केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।
ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेमन
याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।
SI से TI, फिर SDOP बने मेमन
जानकारी के मुताबिक, याकूब मेमन (50 साल) 1998 में SI बने। प्रमोट होकर TI, फिर प्रमोट होकर SDOP बने। बलरामपुर में 2 साल से पदस्थ हैं। खास भिलाई के रहने वाले हैं। रायपुर टिकरापारा में TI के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS