Chhattisgarh Raipur Sarpanch Secretary and SDO Bribe: रायपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरपंच और सचिव को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मामला डोमा गांव का है। जहां एसीबी की टीम ने पंचायत कार्यालय में पैसे लेते दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र कुमार साहू और सरपंच देव सिंह बघेल को गिरफ्तार किया है।
संतोषी नगर निवासी लुकेश कुमार बघेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि उसके नाम से ग्राम डोम में जमीन है। इस पर मकान बनाने के लिए बैंक लोन के लिए पंचायत से एनओसी और नक्शा की जरूरत थी। एनओसी देने के लिए मांगी रिश्वत एनओसी देने के लिए ग्राम पंचायत डोमा के सचिव धमेंद्र कुमार साहू ने आवेदन और दस्तावेज जमा करने के साथ 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर सचिव एनओसी देने में टालमटोल कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की।
ऐसे रचा जाल
सोमवार को एसीबी की टीम ने पीड़ित लुकेश कुमार बघेल को पंचायत सचिव धमेंद्र कुमार साहू के पास उनके कार्यालय में भेजा। लेकिन आरोपी धमेंद्र कुमार साहू ने खुद रिश्वत लेने के बजाय अपने ही कमरे में बैठे सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत की रकम 18000 रुपए दे दी। तभी एसीबी के अधिकारी कमरे के अंदर गए और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसडीओ 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी/ईओडब्ल्यू ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रभारी एसडीओ को भी सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्रभारी एसडीओ को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सौरभ ताम्रकार ने सरपंच से गौठान का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
प्रभारी एसडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी। सरपंच के अनुसार सौरभ ताम्रकार ने नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत गौठान में लघु वनोपज भवन, कचरा शेड भवन, कुटकुट शेड और महिला शेड निर्माण के बिल भुगतान के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS