Chhattisgarh Raipur National Highway Car Roof Dance Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल हाईवे पर कार की छत पर नाचते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की कार क्रमांक JH-17-P-0012 में कुछ लड़के बैठे हैं। कार तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर एक व्यक्ति का पत्र भी वायरल हो रहा है।
पत्र में पुलिस को शिकायत की बात लिखी गई है। यह पत्र अजीत कुमार पांडेय के नाम से है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला किस थाना क्षेत्र का है। अजीत कुमार पांडेय ने पत्र के जरिए बताया है कि, वह 28 मई को तेलीबांधा से लाभांडी जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार की छत पर बैठकर नाच रहा था।
लड़कों ने गाली-गलौज की
अजीत कुमार ने इन लड़कों को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार आगे बढ़ा दी। इसके बाद ये लड़के ओवरटेक कर उनकी कार के पास आ गए। जब उन्होंने कार रोकी तो इन लड़कों ने गाली-गलौज की। इसके बाद वे तेज रफ्तार में नवा रायपुर की ओर निकल गए। अजीत ने पुलिस से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS