छत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

बिना वोटिंग लौटे परिवार, एक नागपुर से आया था: परिसीमन से 4 लाख वोटर प्रभावित, परेशान वोटर्स बोले- चुनाव आयोग की ये कैसी तैयारी..?

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: परिसीमन के कारण वार्ड या उसके 4 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या बदल गई है। इसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला। सैकड़ों मतदाताओं के मतदान केंद्र बदल गए। ऐसे में उन्हें मतदान केंद्र ढूंढने में परेशानी हुई।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: इंद्रावती कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी और उनका परिवार पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में रहता है। वे हर बार नूतन स्कूल में वोट देते हैं। इस बार उनका नाम वहां नहीं था।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: उन्होंने शांति नगर स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल समेत वार्ड के सभी मतदान केंद्रों पर जाकर अपना नाम ढूंढा, लेकिन कहीं नाम नहीं मिला। अंत में पूरा परिवार वोट नहीं डाल सका।

उन्होंने बताया कि एक परिवार नागपुर से सिर्फ वोट देने आया था। वे भी वोट नहीं डाल सके। उनके आसपास रहने वाले 20 लोगों के नाम भी गायब हैं।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: हितेंद्र तिवारी रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है। इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे।

आनंद समाज वाचनालय के मतदान केंद्र के पास बैठे एजेंट ने बताया कि सुबह से ही लोगों को अपना नाम खोजने में दिक्कत हुई। आनंद समाज वाचनालय में मतदान करने वाले कई लोगों का नाम सरस्वती स्कूल में बदल दिया गया है।

यहां मतदान करने वाले लोग आते रहे और पूछते रहे। महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पुष्पराज यादव अपना वोट नहीं डाल पाए। उनका नाम मतदान सूची से गायब था।

मां ने किया मतदान, बेटी लौटी

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: भानपुरी, खमतराई, गुढ़ियारी, गोगांव समेत कई इलाकों के बूथों पर लोग भटकते मिले। उन्होंने बताया कि इस बार परिसीमन के बाद परिवार के लोगों का बूथ बदल गया है।

पूनम पांडे ने बताया कि वे सुबह 10 बजे अपनी मां के साथ मतदान करने पहुंची। एक घंटे तक खोजने के बाद भी उनका नाम नहीं मिला। हालांकि उनकी मां का नाम था। बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें वोट डालने के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा।

ढेबर और गिदवानी समर्थकों में झड़प

राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड में एजाज ढेबर और गिदवानी के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई। 5 बजे के बाद कुछ लोगों को प्रवेश देने के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: इस बीच कार्यकर्ताओं ने एजाज ढेबर को कंधों पर उठा लिया। यह देख भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमर गिदवानी के समर्थकों ने भी उन्हें कंधों पर उठा लिया।

गिदवानी ने आरोप लगाया कि ढेबर ने पैसे लेकर 40-50 लोगों को खरीदा और अंदर ले जाकर वोट डलवाए। पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया है। मैं इसकी शिकायत करूंगा। वहीं ढेबर ने कहा कि उनके पास क्या सबूत है कि मेरे साथ 40-50 लोग अंदर गए।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: हमारे पास वीडियो है कि मैं अकेला अंदर गया था। गिदवानी खुद समय खत्म होने के बाद 4-5 लोगों को अंदर ले गए। जब ​​हमारे लोगों ने कहा कि हमारे 2 लोग भी जाएंगे तो उन्होंने विरोध किया।

सप्रे में एक घंटे तक बंद रही मशीन

सप्रे स्कूल में करीब 1 घंटे तक ईवीएम मशीन बंद रही। कई लोग बिना वोट डाले ही लौट गए। शाम 5 बजे स्कूल का गेट बंद करने को लेकर भी विवाद हुआ। इस क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों ने बताया कि उनके मतदाताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

Chhattisgarh Raipur Municipal Corporation Election: पुलिस कर्मियों ने बताया कि शाम 5 बजे के बाद आए सभी लोगों को वापस भेजने का आदेश है। प्रत्याशियों ने बताया कि यहां 1 घंटे तक मशीन बंद रही।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button