
Chhattisgarh Raipur Moneylender Tomar Brothers wife Bhavna arrested: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पुलिस भावना से पूछताछ कर रही है ताकि फरार दोनों भाइयों रोहित और वीरेंद्र के बारे में सुराग मिल सके।
भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक थी। वह कंपनी के नाम पर जमीनों की खरीद-फरोख्त करती थी। उस पर 3 लाख रुपये का कर्ज देकर एक जगुआर कार (कीमत लगभग 15 लाख) गिरवी रखने का आरोप है। पीड़ित से 5 लाख रुपये लेने के बावजूद वह 10 लाख रुपये की मांग करती रही।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जगुआर कार, 2 मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। दरअसल, रायपुर पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना तोमर अपने पति के संपर्क में है। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को भावना को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश कर रही है।

तोमर ब्रदर्स की नहीं थी लग्जरी कार
जांच में खुलासा हुआ कि कार तोमर ब्रदर्स की नहीं है। गाड़ी का असल मालिक भिलाई का रहने वाला मनोज कुमार वर्मा है। मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओं से 5 साल पहले 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में कार गिरवी रखी थी। मनोज वर्मा 5 लाख लौटा चुका था, तब भी तोमर बंधु उसे कार वापस नहीं कर रहे थे।
तोमर ब्रदर्स अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर
बता दें कि, बड़े भाई वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली से जुड़े 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं। रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर महीनेभर से ज्यादा समय से फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए कई राज्यों में टीम भी भेजी थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रोहित तोमर की पत्नी से हो रही पूछताछ
भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है कि, वीरेंद्र और रोहित कहां छिपे हैं। किन लोगों से उनका संपर्क हो रहा है। फरारी के दौरान वे कहां-कहां रुके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से दोनों आरोपियों की लोकेशन और नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS