Chhattisgarh Raipur Mekahara Hospital fire broke out due to AC compressor explosion: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मंगलवार दोपहर एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जब आग लगी तो डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान मरीज को छोड़कर भाग गए। ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण मरीज को निकालने में देरी हुई। वह काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही रहा। आग बुझाने की बजाय मेकाहारा के सुरक्षाकर्मी मीडिया को वीडियो बनाने से रोकते नजर आए।
ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद आग की लपटें आसपास फैलने लगीं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में अत्यधिक धुआं भर गया था। इसके कारण वहां देख पाना मुश्किल हो गया।
कटर से खिड़की काटकर मरीज को बाहर निकाला
ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से मरीज को दरवाजे के जरिए बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कटर से खिड़की की ग्रिल को काटा। एसडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों की मदद से मरीज को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। मरीज की हालत गंभीर है।
धुएं से सिपाही की सफेद टी-शर्ट काली हो गई
उसे बचाने गए सिपाही की सफेद टी-शर्ट धुएं से काली हो गई। चेहरा भी धुएं से काला पड़ गया। सिपाही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर काफी देर तक अस्पताल के अंदर तलाश करता रहा। इसके बाद सिपाही बाहर आया। आग पर काबू पा लिया गया है।
रेस्क्यू टीम में ये लोग शामिल थे
रेस्क्यू में डिवीजनल कमांडर अनिमा कुजूर, जिला कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू, अजय सिंह ठाकुर, गुलशन जायसवाल, वाई स्टीफन, पूर्णानंद देवांगन, जागेश्वर, रवींद्र वर्मा, राजकिशोर पाल, पेनू मांडवी, जितेंद्र यादव, हरीश वर्मा और एसडीआरएफ की टीम शामिल थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS