Chhattisgarh Raipur kidnapped youth murdered by stabbing: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक को उसके घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 6 लोगों ने उसके सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू घोंपा। हमलावरों में 3 एक ही गांव के हैं। पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम लिकेश पटेल (23) है। परिजनों के अनुसार लिकेश पटेल को गांव के ही रहने वाले मनीष सागरवंशी, लुकेश्वर पटेल और बसंत निषाद जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए थे। मृतक की बहन के अनुसार इस दौरान आरोपी 3 बाइक पर थे, जिसमें 6 लोग सवार थे।
आरोपी कहते रहे कि तुम्हारे भाई को चाकू मार दिया है
मृतक की बहन दामनी पटेल ने बताया कि उसके भाई को उसके सामने से उठाकर ले जाया गया। इस दौरान उसने आरोपियों से कहा कि मेरे भाई को कुछ नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ देर बाद आरोपी फिर घर की तरफ आया और चिल्लाते हुए यह कहकर चला गया कि तुम्हारे भाई को चाकू मार दिया है।
लिकेश पानी के खेत में मृत पड़ा था
इसके बाद आनन-फानन में लिकेश पटेल के बड़े भाई और बहन उसे खोजने निकले। इस दौरान काफी तलाश के बाद मंधार डैम के पास चप्पल और तौलिया मिला। वहां जमीन पर खून भी गिरा हुआ था। इसके बाद वे उन जगहों पर तलाश करते रहे जहां खून गिरा था। लिकेश पटेल पानी के खेत में मृत पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
बहन ने पुलिस चौकी को दी थी सूचना, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची
मृतक लिकेश पटेल की बहन ने बताया कि जब आरोपी उसके भाई को ले गए तो उसने तुरंत सिलतरा पुलिस चौकी को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो भाई की जान बच सकती थी।
3 के खिलाफ एफआईआर, एक हिरासत में
इसके बाद ग्रामीणों और भाई-बहन ने सिलतरा थाने को हत्या की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
पुराने विवाद के चलते हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपियों का लिकेश पटेल से किसी पुराने मामले को लेकर विवाद था। आरोपी उसे मारने के लिए खोज रहे थे। जब वह नहीं मिला तो उसके घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रास्ते में कई बार उन्होंने उसे मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद वे उसे घर से दूर ले गए और बारिश में उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS