छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

राजधानी में बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार: 16 साल से बेच रहे थे अंडा बिरयानी, फर्जी दस्तावेज बनवाए, जानिए कैसे पकड़ा गया बांग्लादेशी परिवार ?

Chhattisgarh Raipur Bangladeshi husband and wife arrested: छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। ये पिछले 16 साल से रायपुर में छिपकर रह रहे थे। इनकी एक 14 साल की बेटी भी है। पति-पत्नी अंडा-बिरयानी का ठेला लगाते थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मामला टिकरापारा थाने के धरमनगर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों में मो. दिलावर खान (49), उसकी पत्नी परवीन बेगम (45) और एक नाबालिग बेटी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि ये परिवार बांग्लादेश के मुक्तापुर थाने के मुंशीगंज का मूल निवासी है। इन्होंने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे। इनमें 4 पासपोर्ट भी शामिल हैं।

जानिए कैसे पकड़ा गया बांग्लादेशी परिवार?

दरअसल रायपुर पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में बांग्लादेशियों और दूसरे अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान पुलिस को मो. दिलावर खान पर शक हुआ। पुलिस ने दिलावर खान से दस्तावेज मांगे। इस दौरान पुलिस को दस्तावेजों में कई गड़बड़ियां मिलीं। दिलावर ने 35 साल की उम्र में अपने लिए 8वीं की मार्कशीट बनवाई थी। इस मार्कशीट के आधार पर पुलिस को शक हुआ कि 35 साल की उम्र में कोई 8वीं की पढ़ाई कैसे कर सकता है।

पुलिस को उसके घर से 4 पासपोर्ट मिले

पुलिस ने मो. दिलावर खान से पूछताछ की। दिलावर के घर की तलाशी भी ली। इस दौरान पुलिस को 4 पासपोर्ट मिले, जिसमें से 2 पासपोर्ट पति-पत्नी के हैं। वहीं, 2 पासपोर्ट उसकी बेटी के हैं, जिनमें से एक पुराना है, जबकि दूसरा अपडेट है।

कॉल कनेक्शन की भी जांच, बांग्लादेश के नंबरों से हुई बातचीत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर से कई बार बांग्लादेश के अलग-अलग नंबरों पर बात की है, जिसमें एक नंबर बांग्लादेश में रहने वाली उसकी बहन का है। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं वे किसी संदिग्ध नेटवर्क या ग्रुप के संपर्क में तो नहीं हैं।

दिलावर 16 साल में 4 बार भारत से बांग्लादेश जा चुका है। सबसे पहले वह बंगाल के बनगांव बॉर्डर से अकेला आया था। यहां एक साल रहने के बाद उसने अपनी पत्नी और बेटी को भी यहीं बुला लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी भारत के नागपुर, मुंबई और रायपुर जैसे शहरों में रह चुका है।

कई अलग-अलग मकानों में किराए पर रहा

पुलिस के मुताबिक दिलावर शुरुआत में अपने लिए उपयुक्त जगह की तलाश कर रहा था। इसके बाद वह पचपेड़ी नाका के धरमनगर इलाके में शिफ्ट हो गया। यहां भी वह कई अलग-अलग मकानों में किराए पर रह चुका है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button