
Chhattisgarh Raipur Attack on Congress leader Ashish Shinde close to KK Srivastava: तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर रायपुर सेंट्रल जेल में हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया है, जिससे आशीष बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को केके श्रीवास्तव को फरार कराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि आशीष ने आरोपी को अपनी कार में छिपाया और शहर में घुमाया। वह उसे पुलिस की नज़रों से बचाने की साजिश में भी शामिल था।

अब जानिए केके का मददगार आशीष शिंदे कौन है?
दरअसल, आशीष शिंदे रायपुर के सक्रिय युवा कांग्रेस नेता हैं। आशीष रायपुर उत्तर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। शिंदे के मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने कहा था कि आशीष ने केके श्रीवास्तव को फरार कराने में मदद की थी, जिसके सबूत सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं। शिंदे ने आरोपी केके को कई दिनों तक अपनी कार में छिपाकर रखा था।
पुलिस अब और नामों की तलाश में है
पुलिस को शक है कि केके श्रीवास्तव के नेटवर्क में राजनीति और व्यापार जगत से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस और साइबर क्राइम टीम केके श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक खाते और सोशल नेटवर्किंग चैट की डिजिटल फोरेंसिक जाँच कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, श्रीवास्तव का कांग्रेस सरकार में काफी प्रभाव था। सीएम हाउस तक उनकी खुली पहुँच थी। उन्होंने स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट्स के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ रुपये लिए थे।
जब अशोक को ठेका नहीं मिला, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का वादा किया था। तय समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। जब रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो उन्होंने बेटे कंचन के खाते से 3.40 करोड़ रुपये वापस कर दिए।
इसके अलावा, उन्होंने तीन-तीन करोड़ के तीन चेक भी दिए। श्रीवास्तव को पुलिस ने 20 जून की रात भोपाल में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। वह वहाँ भेष बदलकर रह रहा था।
खाते में 300 करोड़ रुपये का लेन-देन
धोखाधड़ी करने वाले केके श्रीवास्तव के खातों की जाँच में 300 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। ये खाते आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के घरों में रहने वाले लोगों के नाम पर हैं। पुलिस ने मामले की जाँच आयकर विभाग को सौंप दी है। थाने में शिकायत के बाद ईडी केके श्रीवास्तव ने भी श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS