Political FiguresPolitical Leadersछत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अमरकंटक से लौट रहे 13 लोगों को ट्रक ने कुचला: 2 बच्चों की मौत, गाड़ी खराब होने पर कुछ सड़क किनारे, तो कुछ अंदर बैठे थे

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died: मध्यप्रदेश के अमरकंटक से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 13 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, वे रायपुर के सिलतरा के पास वाहन खराब होने के बाद उसे ठीक कर रहे थे। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी की है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले दर्शन के लिए अमरकंटक गया था। वे रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान वाहन में महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोग सवार थे।

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died

सड़क किनारे बैठे थे लोग, ट्रक ने रौंदा

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died: इसी बीच सिलतरा ओवर ब्रिज पर कार खराब हो गई। तभी पीछे से तेज गति से रायपुर की ओर आ रहे ट्रक ने कार और उसमें सवार लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार की मरम्मत करते समय कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे। कुछ कार के अंदर थे।

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died: हादसे में दो बच्चे आराध्या साहू (12) और मोनिका साहू (14) ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचल गए। वहीं करीब 11 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में लीना साहू, मोनिका साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजलि साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और ड्राइवर नरोत्तम साहू शामिल हैं।

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died

ट्रक ने जानबूझकर टक्कर मारी- पीड़ित

Chhattisgarh Raipur Amarkantak Truck crushed people 2 died: सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहरे के अनुसार, पीड़ित परिवार कार खराब होने के कारण सड़क किनारे कार की मरम्मत करा रहा था। तूफान वाहन के चालक ने एहतियात के तौर पर पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जला रखी थी।

लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने जानबूझकर पीछे से खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Show More
Back to top button