
79th Independence Day: देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। सीएम साय ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और कई बड़े ऐलान किए। साय ने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम शुरू होगा। छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा।
10 लाख से ज़्यादा आबादी वाले ज़िलों में कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत रायपुर से होगी। पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। रायपुर के बाद इसे बिलासपुर, दुर्ग समेत अन्य ज़िलों में भी शुरू किया जाएगा।

कवर्धा में बच्चों के बीच मारपीट
वहीं, कवर्धा में आज़ादी के जश्न के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हो गई। सातवीं-आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे कुर्सी पर बैठना चाहते थे। कुर्सी न मिलने पर दो गुटों में मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मस्जिदों में ध्वजारोहण किया गया
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पूरे प्रदेश में देखा गया। पहली बार रायपुर, दुर्ग, कांकेर और कोंडागांव की मस्जिदों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा- पहले हम दरगाह में झंडा फहराते थे, इस बार मस्जिद में मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
गरियाबंद में बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देवभोग में ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS