
Chhattisgarh Raigarh Neighbor killed mother and daughter in affair: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर में मंगलवार को दोहरे हत्याकांड की वारदात हुई। मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सांवरा (50 वर्ष) और उसकी बेटी पूर्णिमा सांवरा (24 वर्ष) के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शुभम सेठ ने बताया कि दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। हालांकि सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले शुभम का पूर्णिमा से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही दोनों अलग हुए थे। युवती की शादी भी तय हो गई थी, लेकिन पूर्णिमा आए दिन शुभम से पैसे मांगती थी।
बार-बार पैसे मांगने से तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। देर रात छत के रास्ते घर में घुसा शुभम ने सबसे पहले पूर्णिमा की हत्या की साजिश रची। वह सोमवार देर रात छत के रास्ते घर में घुसा। पहले उसने लड़की के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया, लेकिन उसी समय उसकी मां उर्मिला जाग गई, तो शुभम ने उस पर भी हमला कर दिया। बाद में उसने उसके सिर पर भी बैट से वार किया।
दोनों के शव छिपाए और भाग गया
सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने दोनों के शव छिपाए और एक निर्माणाधीन मकान में भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रेन से रायपुर भाग गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को पुसौर गांव में मां-बेटी के शव उनके घर के बरामदे में पड़े मिले। दोनों के सिर में गंभीर चोट थी। आसपास रहने वाले लोगों ने थाने को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। घटना थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई।
घटनास्थल से एक बल्ला भी बरामद हुआ
जानकारी के अनुसार मृतका अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी कल्पना सांवरा (18) अपने डांस ग्रुप के साथ कलमी गांव में डांस कॉम्पिटिशन के लिए गई थी। मंगलवार सुबह 6 बजे जब वह घर पहुंची तो उसने दोनों के शव देखे।
एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार हत्या सोमवार रात को की गई। मां-बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल से एक बल्ला बरामद हुआ है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS