Chhattisgarh Raigarh Girlfriend killed by boyfriend: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने महिला को मायके जाने की जिद करने पर लात-घूंसों से पीट दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर रायगढ़ टीवी टावर क्षेत्र में रहने वाले प्रेम कुमार राठिया के साथ रह रही थी। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात महिला अपने मायके जाने की जिद करने लगी तो दोनों के बीच विवाद हो गया और प्रेम कुमार ने उसे लात-घूंसों से पीट दिया।
थाने में दी झूठी सूचना
घटना के बाद प्रेम कुमार थाने पहुंचा और महिला की मौत की झूठी सूचना दी। उसने थाने में आकर बताया कि जब उसने उसे मायके जाने से मना किया तो वह घर के सामने दरवाजे के पास सो गई और जब सुबह नहीं उठी तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
पति को छोड़कर युवक के साथ रह रही थी महिला
महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन बाद में वह अपने पति को छोड़कर प्रेम कुमार के साथ पत्नी की तरह रह रही थी।
जांच में हत्या का खुलासा
चक्रधर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर जीएल साहू ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की मौत मारपीट के कारण हुई है। पीएम रिपोर्ट में पेट में अंदरूनी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव का भी जिक्र किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने प्रेम कुमार से पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी वजह बताई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS