Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनावी मुकाबले से ठीक पहले कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब रायगढ़ में पूर्व मंत्री स्वर्गीय शक्रजीत नायक के बेटे और उस दौरान विधायक रहे प्रकाश नायक के छोटे भाई कैलाश नायक पिछली कांग्रेस सरकार. कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का भगवा दुपट्टा पहन लिया.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: इस घटनाक्रम को राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिलचस्प पहलू यह है कि कैलाश नायक के भाजपा में प्रवेश से कुछ घंटे पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बासी भोजन की बोरियां लेकर नायक परिवार के घर पहुंचे थे.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: रायगढ़ की राजनीति को करीब से समझने वाले जानकारों का कहना है कि शक्राजीत नायक की राजनीतिक विरासत का असली हकदार कैलाश नायक को माना जाता था, लेकिन उनके बड़े बेटे होने के नाते प्रकाश नायक ने खुद को विरासत संभालने के लिए आगे कर दिया.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: कैलाश नायक की बीजेपी में एंट्री में साई सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ी भूमिका निभाई. नायक जिला पंचायत सदस्य भी हैं। कैलाश नायक के साथ हुकुमचंद अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल और टिंकू अग्रवाल ने भी बीजेपी में प्रवेश किया है.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: बीजेपी ने कहा है कि सनातन धर्म की रक्षा और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के निर्माण के संकल्प में अपनी भूमिका निभाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: सभी ने छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में राज्य में 11-11 सीटें लाकर मोदी जी को मजबूत करने का आश्वासन दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भगवा गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया.
Chhattisgarh Raigarh Congress leader Kailash Nayak joins BJP: उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने से विकसित भारत की परिकल्पना को बल मिलेगा. उन्होंने रायगढ़ समेत प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने की अपील की है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS