Chhattisgarh Raigarh 3 elephants died due to electric shock: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार रात करंट की चपेट में आने से दो वयस्क और एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग की नर्सरी के अंदर तार काफी नीचे लटका हुआ था, जहां यह हादसा हुआ। मामला तमनार रेंज का है।
जानकारी के अनुसार, तमनार वन परिक्षेत्र के बक्चाबा बीट के चुहकीमार स्थाई प्लांटेशन में शनिवार सुबह तीन हाथियों के शव मिले। वन अमले को जब इसकी सूचना मिली तो डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची।
11 केवी तार की चपेट में आए
शुरुआती जांच में पता चला है कि 11 केवी तार की चपेट में आने से हाथियों की मौत हुई है। करंट की वजह से आसपास की घास भी जली हुई मिली है। हादसे की जगह तमनार रेंज के सामारूमा का जंगल है, यहीं से हाथियों का आवागमन होता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद हाथी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सोमदेव मिश्रा ने बताया कि यह बिजली विभाग की लापरवाही है। तार काफी नीचे लटका हुआ था, जबकि घरघोड़ा रेंज में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं, जिसके कारण हाथियों को करंट लग गया।
डीएफओ ने कहा- जांच कर रहे हैं
इस मामले में डीएफओ स्टाइलो मंडावी का कहना है कि, हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था, ताकि जनहानि न हो, लेकिन यहां 3 हाथियों को करंट लग गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
158 हाथी घूम रहे हैं
जिले में घूम रहे हाथियों की संख्या 158 पहुंच गई है। घरघोड़ा रेंज में 78 हाथियों का समूह मौजूद है। वहीं, अमलीडीह क्षेत्र में 48 और कामतरा क्षेत्र में 30 हाथी घूम रहे हैं। ऐसे में रात होते ही हाथी जंगल से निकलकर किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS