पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी होली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर से लेकर गांव तक में 700 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा स्पेशल फोर्स भी तैनात की गई है। देर रात तक पुलिस के जवान सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च भी किया। जिले में 70 पेट्रोलिंग टीमें लगाई गई हैं। जो चिन्हिंत इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगी।
इस बार शहर और ग्रामीण अंचलों में छोटे-बड़े 450 से अधिक होलिका दहन कार्यक्रम होने हैं। इसके लिए रात 10 बजे तक का ही समय निर्धारित किया गया है। मंगलवार 7 मार्च की दोपहर पुलिस अफसरों के साथ सैकड़ों जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। होलिका दहन से लेकर होली पर्व के दिन असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। प्रमुख चौक चौराहों से लेकर गली मोहल्ले तक अगर कोई नशे में धुत होकर हुड़दंग करता है तो उसे विधिवत कार्यवाही के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा।