छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG में जलाए गए 23,000 किलो गांजा: IG और SP के सामने जलती भट्ठी में डाला गया नशे का सामान, जानिए कितने जिले का था माल ?

Chhattisgarh Police Burnt 23 Thousand Kilograms Of Ganja In A Furnace: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 23 हजार किलो गांजा को भट्टी में जलाया है। यह मादक पदार्थ महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी और गरियाबंद जिले के अलग-अलग एनडीपीएस मामलों में जब्त किया गया था। इन्हें सिलातरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में 1200 डिग्री तापमान पर जलाया गया।

Chhattisgarh Police Burnt 23 Thousand Kilograms Of Ganja In A Furnace: इस दौरान रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी संतोष कुमार, एसपी अंजनेय वैष्णव मौजूद रहे। इन मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मंजूरी से एक उच्च स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी बनाई गई थी।

महासमुंद से सबसे ज्यादा गांजा जब्त

Chhattisgarh Police Burnt 23 Thousand Kilograms Of Ganja In A Furnace: महासमुंद जिले के 443 एनडीपीएस मामलों में कुल 22 हजार 600 किलो गांजा, बलौदाबाजार के 5 मामलों में कुल 224 किलो गांजा, धमतरी के 8 मामलों में कुल 328 किलो गांजा और गरियाबंद के 16 मामलों में कुल 309 किलो गांजा जब्त किया गया है।

पर्यावरण विभाग से ली अनुमति

Chhattisgarh Police Burnt 23 Thousand Kilograms Of Ganja In A Furnace: पुलिस ने मादक पदार्थों को जलाने के लिए पर्यावरण विभाग से अनुमति ली थी। ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके अलावा उन्हें सही तरीके से नष्ट किया जा सके।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button