छत्तीसगढ़स्लाइडर

Raipur: कंसल्टेंसी कंपनी में चोरी पर चपरासी और चालक गिरफ्तार, सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए थे

कंसल्टेंसी कंपनी में चोरी के आरोप में पुलिस ने वहीं के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

कंसल्टेंसी कंपनी में चोरी के आरोप में पुलिस ने वहीं के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कंसल्टेंसी कंपनी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के ही चपरासी और चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बचने के लिए कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक निकाल कर ले गए थे। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या चेंबर की चौथी मंजिल पर स्थित एसआर कॉर्पोरेट कंसल्टेंसी कंपनी में 25 नवंबर की रात ताला तोड़कर मैनेजर की दराज में रखे तीन लाख रुपये, लैपटॉप, घड़ी चोरी कर ली गई थी। सारा सामान भी बिखरा था और सीसीटीवी कैमरे का तार टूटा पड़ा था। इसके बाद कंपनी मैनेजर की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया। 

पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल सका। इस बीच पुलिस को पता चला कि वारदात वाली रात कंपनी का चपरासी हितेश चतुर्वेदी और चालक अनुराग ढीढी वहां दिखाई दिए थे। इस पर पुलिस ने दोनों से फिर अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन वह अपना बयान बार-बार बदल रहे थे। 

पुलिस का संदेह मजबूत हो गया और सख्ती से दोनों से पूछताछ की गई। इस पर दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने कंपनी मालिक को मेज की दराज में रुपये रखते देखा था। इस पर दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश की। एक लोहे की सरिया से ताला तोड़ा। फिर सीसीटीवी के वायर तोड़कर सामान व नकदी ले गए। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक कंसल्टेंसी कंपनी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के ही चपरासी और चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बचने के लिए कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक निकाल कर ले गए थे। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या चेंबर की चौथी मंजिल पर स्थित एसआर कॉर्पोरेट कंसल्टेंसी कंपनी में 25 नवंबर की रात ताला तोड़कर मैनेजर की दराज में रखे तीन लाख रुपये, लैपटॉप, घड़ी चोरी कर ली गई थी। सारा सामान भी बिखरा था और सीसीटीवी कैमरे का तार टूटा पड़ा था। इसके बाद कंपनी मैनेजर की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया। 

पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल सका। इस बीच पुलिस को पता चला कि वारदात वाली रात कंपनी का चपरासी हितेश चतुर्वेदी और चालक अनुराग ढीढी वहां दिखाई दिए थे। इस पर पुलिस ने दोनों से फिर अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन वह अपना बयान बार-बार बदल रहे थे। 

पुलिस का संदेह मजबूत हो गया और सख्ती से दोनों से पूछताछ की गई। इस पर दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने कंपनी मालिक को मेज की दराज में रुपये रखते देखा था। इस पर दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश की। एक लोहे की सरिया से ताला तोड़ा। फिर सीसीटीवी के वायर तोड़कर सामान व नकदी ले गए। 

Source link

Show More
Back to top button