छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: नक्सली संगठन टीपीसी का सदस्य अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, झारखंड में एक लाख का है इनामी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य रामचंद्र यादव उर्फ नरेश यादव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी जशपुर के सन्ना क्षेत्र से की गई है। आरोपियों निशानदेही पर पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखी गई 12 बोर की एक बंदूक बरामद की है। आरोपी टीपीसी सदस्य रामचंद्र यादव के ऊपर झारखंड में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। 

आगजनी सहित कई मामलों में रहा शामिल
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि टीपीसी के सक्रिय सदस्य झारखंड के महुआडांड निवासी रामचंद्र यादव (38) के जशपुर के सन्ना क्षेत्र में छिपकर रहने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह की अगुवाई में टीम का गठन कर दल को जशपुर भेजा गया था। रामचंद के साथ ही राजेंद्रपुर बाक्साइट खदान में 2017 में आगजनी मामले में सहयोगी जगदीश यादव व अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।
 
2013 में नक्सली संगठन से जुड़ा
एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि रामचंद्र यादव साल 2013 से नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य के रूप में सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दल में शामिल हुआ था। दल ने 2014 में झारखंड में दो आगजनी की घटनाएं की। राजेंद्रपुर में बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन व डंफरों को जलाने की घटना में शामिल रहा है। पुलिस दल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

विस्तार

छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य रामचंद्र यादव उर्फ नरेश यादव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी जशपुर के सन्ना क्षेत्र से की गई है। आरोपियों निशानदेही पर पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखी गई 12 बोर की एक बंदूक बरामद की है। आरोपी टीपीसी सदस्य रामचंद्र यादव के ऊपर झारखंड में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। 

आगजनी सहित कई मामलों में रहा शामिल

बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि टीपीसी के सक्रिय सदस्य झारखंड के महुआडांड निवासी रामचंद्र यादव (38) के जशपुर के सन्ना क्षेत्र में छिपकर रहने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह की अगुवाई में टीम का गठन कर दल को जशपुर भेजा गया था। रामचंद के साथ ही राजेंद्रपुर बाक्साइट खदान में 2017 में आगजनी मामले में सहयोगी जगदीश यादव व अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

2013 में नक्सली संगठन से जुड़ा

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि रामचंद्र यादव साल 2013 से नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य के रूप में सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दल में शामिल हुआ था। दल ने 2014 में झारखंड में दो आगजनी की घटनाएं की। राजेंद्रपुर में बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन व डंफरों को जलाने की घटना में शामिल रहा है। पुलिस दल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Source link

Show More
Back to top button