छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के खिलाफ चक्काजाम, लोग बोले- धूल के गुबार और हादसों ने छीना चैन

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में राख के परिवहन में लगे भारी वाहनों के खिलाफ सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। इसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर धूल के गुबार और हादसों ने उनका चैन छीन लिया है। 

दरअसल, बालको क्षेत्र में सारा हंगामा राख से लदे भारी वाहनों के चलते हुआ है। मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग को लेकर लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बालको प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके चलते थोड़ी ही देर में वहां दोनों ओर से वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। 

लोगों का कहना है कि, दैत्याकार वाहनों के परिचालन से मार्ग पर रोज हादसों का डर बना रहता है। इस मार्ग पर कई बार हादसे भी हुए हैं, जिसमें लोगों की जान भी गई है। इसके चलते हम भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि राखड़ लदे वाहनों की आवजाही ने जीना मुहाल कर दिया है। सड़क पर धुल का गुबार उड़ता है। इसके चलते बीमारियां हो रही हैं। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में राख के परिवहन में लगे भारी वाहनों के खिलाफ सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। इसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर धूल के गुबार और हादसों ने उनका चैन छीन लिया है। 

दरअसल, बालको क्षेत्र में सारा हंगामा राख से लदे भारी वाहनों के चलते हुआ है। मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग को लेकर लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बालको प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके चलते थोड़ी ही देर में वहां दोनों ओर से वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। 

लोगों का कहना है कि, दैत्याकार वाहनों के परिचालन से मार्ग पर रोज हादसों का डर बना रहता है। इस मार्ग पर कई बार हादसे भी हुए हैं, जिसमें लोगों की जान भी गई है। इसके चलते हम भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि राखड़ लदे वाहनों की आवजाही ने जीना मुहाल कर दिया है। सड़क पर धुल का गुबार उड़ता है। इसके चलते बीमारियां हो रही हैं। 

Source link

Show More
Back to top button