
Chhattisgarh Pendra bike car accident 4 friends Death: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। नशे में धुत एक कार चालक ने 2 बाइक पर सवार 4 दोस्तों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात की है। मृतकों में गिरारी निवासी गंगाराम गंधर्व (25), कुदरी निवासी रामअवतार गोंड (30), बरघाट निवासी भूपेंद्र गोंड (28) और बांधी निवासी शानू केंवट (22) शामिल हैं। कार चालक भी घायल है।
जानिए कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, नशे में धुत स्नेहिल गुप्ता अपनी कार से तेज रफ्तार में मरवाही की ओर जा रहा था। इस दौरान 4 दोस्त अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से मरवाही से लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 3 युवक और एक युवती सड़क से नीचे गिर गए।
कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों ने देखा कि कार पेड़ से टकरा गई है। आरोपी युवक अंदर फंसा हुआ था। 3 युवक इधर-उधर पड़े थे। युवती दर्द से तड़प रही थी। राहगीरों ने उसे हिम्मत रखने को कहा, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया।
इन लोगों की गई जान, तस्वीरों में देखिए

पेंड्रा में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

टक्कर के बाद युवकों के शव सड़क किनारे पड़े हुए थे।

3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सही।
घायल युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक, 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवती और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं। आरोपी कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। मृतकों के शव भी जिला अस्पताल लाए गए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए
मामले में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS