छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG में पंचायत सचिवों की कौन सुनेगा गुहार ? मंत्री से मुलाकात के बाद भी नहीं बदले हालात, पूरे छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा आंदोलन

Chhattisgarh Panchayat Secretary Strike Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पैकरा के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों का एक प्रतिनिधि मंडल पंचायत मंत्री विजय शर्मा से उनके बंगले में मुलाकात करने पहुंचा। इस मुलाकात में पंचायत मंत्री ने हड़ताल को समाप्त करने की अपील की।

Chhattisgarh Panchayat Secretary Strike Update: समिति की रिपोर्ट जल्द मंगवाकर शासकीयकरण की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। हालांकि, पंचायत सचिवों के दल ने निर्णय लिया कि जब तक उनके पक्ष में कोई सकारात्मक आदेश और कार्रवाई नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Chhattisgarh Panchayat Secretary Strike Update: मुलाकात के दौरान मंत्री ने हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन प्रतिनिधि मंडल ने अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण के लिए अडिग रहते हुए हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया।

Chhattisgarh Panchayat Secretary Strike Update: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं आता, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Chhattisgarh Panchayat Secretary Strike Update: गौरतलब है कि 17 मार्च से प्रदेश भर के लगभग 11,500 पंचायत सचिव अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, जिसका मुख्य कारण पंचायत सचिवों का शासकीयकरण है। हड़ताल के कारण कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं।

नव निर्वाचित सरपंचों का प्रभार लंबित है, और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे भी प्रभावित हो रहे हैं, जो कि 15 अप्रैल तक पूरा करना जरूरी है। पंचायत सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तो उनकी संघर्ष की राह और भी कठिन हो सकती है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button