पंचायत सचिवों का होगा शासकीयकरण: 30 दिन में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी टीम, जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री ?
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों की नौकरी सरकारी होने जा रही है। पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को लेकर सरकार ने समिति का गठन किया है। प्रदेश के पंचायत विभाग के सचिव को समिति का प्रमुख बनाया गया है। यह समिति 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। प्रदेश में करीब 6000 पंचायत सचिव हैं।
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: दरअसल, 7 जुलाई को पंचायत दिवस के दिन रायपुर में मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों से उनके सरकारीकरण का वादा किया था। तब मुख्यमंत्री प्रदेश पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें- MODI सरकार मध्यप्रदेश पर मेहरबान: 200 में से 50 ट्रेनें MP के नाम, जानिए क्या है Semi High Speed Trains ?
57 दिन हड़ताल पर थे सचिव
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: पंचायत सचिव सरकारीकरण किए जाने की मांग लेकर पिछले साल हड़ताल पर थे। करीब 57 दिनों तक चली हड़ताल में गांव के पंचायत दफ्तरों में होने वाले काम-काज ठप थे। चुनावी महीने में भाजपा ने इन सभी से वादा किया था कि सरकार बनेगी तो इनके शासकीयकरण पर काम होगा।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ एक मच्छर ले लेगा आपकी जान: Cerebral Malaria का डेंजरस अवतार, जानिए कितना घातक और बचाव ?
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: अब सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेश सिंह राणा को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राणा के साथ इस समिति में संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया सदस्य बनाई गई हैं। साथ ही सचिव और वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो. यूनूस को भी सदस्य बनाया गया है।
कौन होता है पंचायत सचिव?
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: ग्राम पंचायत सचिव गांव के विकास कार्यों के प्रस्ताव, रोजाना होने वाले कामों का लेखा-जोखा रखता है। साथ ही लिपिकीय (क्लर्क) कार्यों और फंड का हिसाब रखता है। पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी भी कहा जाता है। वो ग्रामीणों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ जैतखाम तोड़फोड़ जांच रिपोर्ट: शिवकुमार डहरिया ने PCC चीफ को सौंपी रिपोर्ट, कहा- सरकार की खुफिया एजेंसी फेल
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: गांव में योजनाओं के आवेदन भरवाना, गांव में आम आदमी की समस्या सुनने और सुविधाओं को लेकर सचिव काम करता है। सचिव को जिला कलेक्टर ऑफिस और गांव के बीच की कड़ी कहा जा सकता है। मशहूर वेब सीरीज पंचायत में भी एक पंचायत सचिव का किरदार दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें- Use of Chopping Board: चॉपिंग बोर्ड से फैलती हैं बीमारियां, immune system के लिए ख़तरनाक, vomiting और diarrhea का खतरा
पंच-सरपंच रहकर जनता की सेवा की
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा था कि, मैंने 5 साल पंच और निर्विरोध सरपंच रहकर जनता की सेवा की है। देश का विकास पंचायतों के विकास से ही संभव है। केंद्र या राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही होता है।
इसे भी पढ़ें- Mansoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में कितनी बार धोना चाहिए फेस, एक क्लिक में जानिए सब कुछ ?
Chhattisgarh Panchayat secretaries will be governmentalized: सरपंच और सचिव के हाथों में ग्राम के विकास की चाबी होती है। सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सचिवों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा काम करने का संकल्प लेने की अपील की।
इसे भी पढ़ें- Elderly population in India: भारत में डबल हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी, जानिए कब तक खड़ी होगी चुनौतियां ?
इसे भी पढ़ें- Foreign Investors Details: भारतीय बाजार का तेजी से बढ़ेगा मीटर, जानिए कितने हजार करोड़ का निवेश ?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS