छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh Olympic: सात दिन में दो खिलाड़ियों की मौत, अब लिखकर देना होगा-दुर्घटना हुई तो खुद जिम्मेदार

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू होने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओलंपिक के दौरान दो खिलाड़ियों की मौत लापरवाही के चलते हो चुकी है। इसको लेकर राज्य सरकार पहले ही भाजपा के निशाने पर है। अब ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को लिखकर देना होगा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। इसे लेकर उनसे फार्म भी भरवाया जा रहा है। वहीं भाजपा का कहना है  भूपेश सरकार ने अमानवीयता की हद पार कर दी है। 
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh Olympic: कबड्डी खिलाड़ी की मौत; CM बोले-खेल-खेल में हो जाती हैं दुर्घटनाएं, 4 लाख मुआवजे की घोषणा

खिलाड़ियों को हिस्सा लेने से पहले भरना होगा फार्म
दरअसल, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को एक फार्म दिया जा रहा है। इसमें खिलाड़ी को अपना नाम, पिता का नाम, पता भरना है। साथ ही उसके नीचे लिखी घोषणा, ‘मैं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक वर्ष 2022-23 में खेलना चाहता हूं। अगर खेल के दौरान कोई दुर्घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मेरी होगी। इसके बाद फार्म में खिलाड़ी और उसके पैरेंट्स के साइन करने हैं।’ फार्म सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। 
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh Olympic: महिला कबड्डी खिलाड़ी की मौत, खेल के दौरान हो गई थी घायल; CM ने जताया दुख


(छत्तीसगढ़ BJP महामंत्री और पूर्व IAS ओपी चौधरी )

सरकार की लापरवाही से दो खिलाड़ियों की मौत
छत्तीसगढ़ BJP महामंत्री और पूर्व IAS ओपी चौधरी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री युवा खिलाड़ियों की जान से खेलते हुए गलत तरीके से राजनीति करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। इसका परिणाम खिलाड़ियों की मौत के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते अब तक दो खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है। सरकार की नजर में अपनी मौत के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेदार हैं। इसी के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। 

 (कबड्डी खिलाड़ी ठंडाराम-फाइल फोटो)

सरकार का अमानवीय व्यवहार
पूर्व IAS चौधरी ने कहा कि बिना किसी सुविधा और सुरक्षा साधनों के कराए जा रहे खेलों के दौरान सरकार का अमानवीय व्यवहार सामने आ चुका है। उन्होंने घरघोड़ा में खिलाड़ी ठंडाराम की मौत पर कहा कि कबड्डी खेल में घायल होने पर उन्हें साढ़े चार घंटे एंबुलेंस से रायगढ़ ले जाने में लग गए। वहीं कोंडागांव में घायल आदिवासी शांति मंडावी को रायपुर रेफर किया गया, लेकिन उसे एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई। जब व्यवस्था हुई तो पति से डीजल के नाम पर छह हजार रुपये वसूले गए। 

(छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा)

कांग्रेस बोली-भाजपा का छत्तीसगढ़िया विरोधी चरित्र
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा का राजनीतिक चरित्र ही छत्तीसगढ़िया विरोधी है। अब छत्तीसगढ़ ओलंपिक को लेकर भ्रम फैला रहे। सहमति पत्र सामान्य प्रक्रिया है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक भूपेश बघेल सरकार की छत्तीसगढ़िया आत्मसम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। पहली बार पूरे प्रदेश में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोग उत्साह से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता प्रोत्साहित करने के बजाय विरोध कर रहे हैं। 

विस्तार

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू होने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओलंपिक के दौरान दो खिलाड़ियों की मौत लापरवाही के चलते हो चुकी है। इसको लेकर राज्य सरकार पहले ही भाजपा के निशाने पर है। अब ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को लिखकर देना होगा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। इसे लेकर उनसे फार्म भी भरवाया जा रहा है। वहीं भाजपा का कहना है  भूपेश सरकार ने अमानवीयता की हद पार कर दी है। 

Source link

Show More
Back to top button