Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: रविवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय ने जीत दर्ज की। वे निर्विरोध राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए। सीएम साय ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और पदक जीतें।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: आमसभा में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने सीएम के राज्य ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। उन्होंने सीएम को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र भी सौंपा।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में दस उपाध्यक्ष चुने गए
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में दस उपाध्यक्ष भी चुने गए हैं। इसमें मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल समेत 10 लोग शामिल हैं। सभी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: सीएम ने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ राज्य में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना को भी बढ़ावा दे रही है।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: हमारी सरकार खिलाड़ियों के हित में फैसले ले रही है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और पदक जीतें। संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को प्रदेश के एक जिले की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: हमारे प्रदेश के जिलों में जो खेल लोकप्रिय हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा। आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी किसी न किसी रूप में खेलों की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े हुए हैं। आपके लंबे अनुभव का लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के अवसर पर पर्यवेक्षक दिग्विजय सिंह मौजूद थे। उनके अलावा हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, रमेश कुमार श्रीवास्तव और सुनील कुमार अग्रवाल मौजूद थे। इन सभी को उपाध्यक्ष चुना गया है।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: इसके अलावा विक्रम सिंह सिसोदिया को महासचिव चुना गया है। संयुक्त सचिव पद पर राम जाखड़, आर राजेंद्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और समीर खान चुने गए हैं।
Chhattisgarh Olympic Association CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा चुने गए हैं। जबकि ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 12 लोग निर्विरोध चुने गए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS