छत्तीसगढ़स्लाइडर

Rajnandgaon: नक्सलियों ने ग्रामीण को गोली मारी, खेत में मिली खून से सनी लाश, 10 दिन में दूसरी वारदात

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के नव गठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों ने मंगलवार देर शाम एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण का शव खेत में खून से लथपथ मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक ग्रामीण की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी में उसकी हत्या की गई है। मामला औंधी थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, तुकाम गांव निवासी मनजीत टोप्पो (32) मंगलवार शाम करीब 4-5 बजे किसी काम से घर से निकला था। अभी वह कुछ दूर ही गया था कि खेत के पास नक्सलियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। इसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले। नक्सलियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

क्षेत्र में लगातार नक्सली अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं। वहीं मुखबिरी के शक में हत्या का सिलसिला भी जारी है। नक्सलियों ने 10 दिन पहले भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था और एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। इलाके में फिर बढ़ रही नक्सली घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। मामले की दूसरे एंगल से जांच भी की जा रही है। वहीं नक्सलियों की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नव गठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों ने मंगलवार देर शाम एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण का शव खेत में खून से लथपथ मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी तक ग्रामीण की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी में उसकी हत्या की गई है। मामला औंधी थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, तुकाम गांव निवासी मनजीत टोप्पो (32) मंगलवार शाम करीब 4-5 बजे किसी काम से घर से निकला था। अभी वह कुछ दूर ही गया था कि खेत के पास नक्सलियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। इसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले। नक्सलियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

क्षेत्र में लगातार नक्सली अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं। वहीं मुखबिरी के शक में हत्या का सिलसिला भी जारी है। नक्सलियों ने 10 दिन पहले भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था और एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। इलाके में फिर बढ़ रही नक्सली घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। मामले की दूसरे एंगल से जांच भी की जा रही है। वहीं नक्सलियों की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है। 

Source link

Show More
Back to top button