छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh: सामुदायिक पुलिसिंग से बौखला उठे नक्सली, समनापुर गांव में पर्चा चस्पा किया, लिखीं ये बातें

विस्तार

कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग से नक्सली बौखला उठे है। क्योंकि इस अभियान से पुलिस व ग्रामीणों के बीच दोस्ती का रिश्ता बन चुका है। यही कारण है कि नक्सलियों को डर है कि उनके संगठन को नुकसान होगा। इस संबंध में कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र झलमला जंगल के ग्राम समनापुर में नक्सलियों ने पर्चा चस्पा किया है। यह पर्चा भोरमदेव एरिया कमेटी ने चस्पा किया है। 

कमेटी ने क्षेत्र के युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग से दूर रहने कहा है। इस पर्चे में नक्सलियों ने क्षेत्र के लोगों को पुलिस से मुखबिरी नहीं करने को कहा है। पर्चे में सीएम भूपेश बघेल, एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह का नाम भी है। हाल में ही पुलिस विभाग ने वनांचल क्षेत्र के लोगों को खेल से जोड़ने के लिए खेल समिति का गठन किया है। ज्यादातर खेल समिति नक्सल प्रभावित एरिया में खेल गतिविधि संचालित कर रही है। पर्चे में खेल समिति के संबंध में भी बातें लिखी है। पर्चा में लिखा है कि खेल समिति के माध्यम से युवाओं से मुखबिरी कराई जा रही है। इधर पर्चा मिलने के बाद कबीरधाम जिले में एक बार फिर से नक्सलियों की आमद हो गई है। वर्तमान में मिले पर्चा के बाद पुलिस ने एमपी-सीजी बॉर्डर क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट किया है। साथ ही गश्त अभियान तेज किया है। 

Source link

Show More
Back to top button