
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं. नक्सली घात लगाकर पुलिस जवानों को फंसाने की योजना बना रहे थे. हालांकि जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया है.
मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने ड्रोन कैमरे से इलाके पर नजर रखी तो 100 से ज्यादा नक्सलियों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. इनमें से कुछ नक्सली दो अलग-अलग कांवर में कुछ ले जाते दिखे. अब दावा किया जा रहा है कि ये मारे गए नक्सलियों का शव है, जिसे नक्सली ले जा रहे हैं.
नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे
बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने दैनिक भास्कर से इस मुठभेड़ और ड्रोन कैमरे में कैद हुई नक्सलियों की तस्वीरों की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि नक्सली मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दौरान बीजापुर जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
सर्चिंग पर निकले जवानों से मुठभेड़
सर्चिंग पर निकले जवानों की बीजापुर थाना क्षेत्र के पदेड़ा गांव में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
जवाबी कार्रवाई में 2 नक्सलियों के मारे जाने का दावा
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो नक्सली मारे गए हैं. पुलिस का दावा है कि ड्रोन कैमरे में मारे गए नक्सलियों के शव कांवर में दिख रहे हैं, जिसे नक्सली ले जा रहे हैं.
देखिए वीडियो
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक