Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: एक दशक बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर सैनिकों के 465 पदों पर भर्ती होगी। इनमें नगर सैनिकों के 200 पद और महिला छात्रावासों में महिला नगर सैनिकों के 265 पद शामिल हैं। इसमें भाग लेने के लिए संभाग के 21 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: जिले के भरनी परसदा स्थित फायर एंड एसडीआरएफ ग्राउंड में 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसमें युवाओं को फिजिकल टेस्ट देना होगा। जिसमें युवा पहुंच सकते हैं।
हर दिन 1500 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के डीआईजी एसके ठाकुर ने बताया कि, हर दिन मैदान में करीब 1500 अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा होगी। दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी।
Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद होगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर दौड़ को छोड़कर बाकी तीनों प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
अब जानिए जिलेवार पदों की संख्या
नगर सैनिक के 200 पदों में बिलासपुर जिले के लिए 75, मुंगेली के लिए 25, जीपीएम के लिए 25, रायगढ़ के लिए 25, कोरबा के लिए 25 और जांजगीर के लिए 25 पद शामिल हैं। सभी अभ्यर्थियों को तिथिवार कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं।
Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: दक्षता परीक्षा के दौरान उन्हें जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी प्रमाण पत्र, भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, संभाग स्तरीय या उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सोमवार को कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी। भर्ती मैदान को समतल करने, मैदान की फेंसिंग, बैरिकेडिंग, विभिन्न आयोजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, मेडिकल टीम, पेयजल, डस्टबिन मोबाइल टॉयलेट, भर्ती मैदान के अंदर और आसपास कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Chhattisgarh Nagar Sainik Recruitment: इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, एसडीएम ज्योति पटेल, जिला कमांडेंट दीपांकर नाथ, तखतपुर के सीईओ और सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS