छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मुंगेली में शिवकुमार डहरिया गिरफ्तार: वारदात में शामिल 3 साथी भी पकड़े गए, जानिए किस केस में जेल में कटेगी रातें ?

Chhattisgarh Mungeli theft Shivkumar Dahriya arrested: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने 5 चोरी की बाइक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जुलाई और अगस्त महीने में शहर में कई जगहों से चोरी की थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुंगेली पुलिस ने बताया कि टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली। शिक्षक नगर में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार डहरिया निवासी बिलासपुर मगरापारा बताया।

तोते पालने वालों को हो सकती है जेल: छत्तीसगढ़ में DFO ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहा- चिड़ियाघर में जमा करें, टोल फ्री नंबर जारी

साथ ही सख्ती से पूछताछ में शिवकुमार ने बताया कि मुंगेली और आसपास के इलाकों में हुई सभी मोटरसाइकिल चोरी में वह शामिल था। पूछताछ के आधार पर आरोपी शिवकुमार से चोरी की बाइक खरीदने वाले भिलाई निवासी 2 आरोपियों श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को हिरासत में लिया गया है और उनसे सभी 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

छत्तीसगढ़ में लाई-फाई का मॉडल: वाई-फाई से चलेगा कई गुना तेज, 28 राज्यों से 1800 प्रतिभागियों को पछाड़ा, जानिए कौन है गरियाबंद की साक्षी ?

एटीएम कार्ड छीनने वाला गिरफ्तार

एक अन्य मामले में बशीर खान वार्ड निवासी आर्यन कुंभकार ने बलानी चौक स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहे सैयद उस्मान अली का एटीएम कार्ड छीन लिया और फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button