छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मुंगेली में धड़ाधड़ 5 बार मारा चाकू: ढाबे में घुसकर संचालक को किया लहूलुहान, देखिए वारदात का LIVE VIDEO

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक युवक ने ढाबा संचालक पर सब्जी काटने वाले चाकू से 5 बार वार किया, जिससे ढाबा संचालक लहूलुहान हो गया। इस दौरान ढाबे में मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और चाकू को युवक से छीना। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है।

मुंगेली में मानस भवन में करप्शन का खेल: सरपंच-सचिव, ठेकेदार और इंजीनियर का गेम, कॉलम कहां और फुटिंग कहां, आखिर किसने बनाया ये मुजस्समा ?

Chhattisgarh Mungeli Dhaba operator attacked with knife: बताया जा रहा है कि 2 ढाबा संचालकों के बीच ग्राहकी को लेकर पुराना विवाद था, जो कि अचानक इस तरह से रूप ले लेगा यह किसी ने भी नहीं सोचा था। वारदात ढाबा के अंदर लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई है। CCTV फुटेज में देख रहा है कि युवक दूसरे युवक पर ताबड़ोतड़ 5 बार चाकू से वार किया है।

क्या स्वास्तिक हेल्थ केयर ने किया गर्भपात ? मुंगेली में महिला बोली- धोखे से कराया अबॉर्शन, ब्लिडिंग होने पर पता हुआ, SSP से न्याय की गुहार, आखिर मां के कोख का कौन गुनहगार ?

योगेश साहू के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh Mungeli Dhaba operator attacked with knife: एडिशनल एसपी पंकज पटेल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित ढाबा संचालक नानू साहू की रिपोर्ट पर आरोपी योगेश साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। घायल नानू साहू का फिलहाल इलाज चल रहा है। गंभीर चोट तो नहीं आई है, लेकिन हमला काफी भयावह था, बड़ी घटना घट सकती थी।

मुंगेली में 500 के लिए कुदाली से काट डाला: 9 साल पहले पिता के मर्डर का खौफनाक इंतकाम, जानिए कैसे लिखी गई थी खूनी स्क्रिप्ट ?

वारदात के बाद आरोपी फरार

Chhattisgarh Mungeli Dhaba operator attacked with knife: पुलिस का कहना है कि मामले में BNS की धारा 296,118(1),351 (2) के तहत FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर धाराएं और भी जोड़ी जा सकती हैं। हालांकि पुलिस की विस्तृत जांच में यह क्लियर हो पाएगा की घटना की असल वजह क्या थी। आरोपी फरार है।

द स्टोरी ऑफ फ्रीडम फाइटर्स: कभी नेहरू को चलाया था पैदल, जाना पड़ा था जेल, पढ़िए मुंगेली के 22 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कहानी

देखिए LIVE VIDEO

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button