Chhattisgarh Mungeli 3 minors died due to electric shock: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में करंट लगने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। सोमवार को वे झूमर लगाने के लिए लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे, तभी सीढ़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शिवा पांडे इलेक्ट्रीशियन है और उसने इलाके में झूमर लाइट लगाने का ठेका लिया था। उसने अपने साथ 3 और नाबालिगों को रोजी-रोटी देने का वादा करके ले लिया था। तीनों नाबालिग शिवा के साथ सीढ़ी लेकर पथरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर झूमर लाइट लगाने निकले थे।
सीढ़ी अचानक तार से टकरा गई
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हाईटेंशन लाइन है। अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई। इससे करंट फैल गया और चारों उसके संपर्क में आ गए। इससे 3 नाबालिगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। शिवा की हालत गंभीर है। उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरगांव पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतकों की पहचान हिंचपुरी निवासी अर्जुन यादव 16 वर्ष, हिर्रीमाइंस निवासी राम साहू 16 वर्ष और सरगांव निवासी प्रियांशु यादव 15 वर्ष के रूप में हुई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS