Mother son and wife died in a road accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे और पत्नी शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक अटरिया बाजार से सीमेंट की बोरियां उतार कर जा रहा था, तभी धमधा की ओर से आ रहे बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी।
इनकी हुई मौत
टीआई शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मृतकों में दौलत राम (22), पत्नी टिकेश्वरी वर्मा (21) और ठगन बाई (46) शामिल हैं। तीनों रिश्ते में मां, बेटा और पत्नी हैं। तीनों कटोरी गांव के रहने वाले थे।
भाग रहा ड्राइवर गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत भाग गया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS