छत्तीसगढ़जुर्म

पत्नी के दोनों पैर काटे, सिर पर धंसा दी कुल्हाड़ी: पति ने बीवी को अफेयर के शक में काट डाला, आंगन में बिछा दी लाश

Chhattisgarh Manendragarh Wife Murder Update Kills Wife By Cutting Both Her Legs: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दोनों पैर काट दिए, फिर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी महिला के सिर पर लगी हुई थी। घटना रविवार देर रात 2 बजे की है। घटना केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सोकोबरा की है।

Chhattisgarh Manendragarh Wife Murder Update Kills Wife By Cutting Both Her Legs: जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी घर से बाहर आंगन में आ गई। गुस्से में पति भी कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे गया और पत्नी को काट डाला।

चरित्र पर शक को लेकर होता था विवाद

Chhattisgarh Manendragarh Wife Murder Update Kills Wife By Cutting Both Her Legs: ग्राम सोकोबरा निवासी महा सिंह उर्फ ​​बंटी (23 वर्ष) को शक था कि उसकी पत्नी चंद्रावती (22 वर्ष) का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान चंद्रावती गुस्से में घर से निकलकर आंगन में आ गई।

Chhattisgarh Manendragarh Wife Murder Update Kills Wife By Cutting Both Her Legs: गुस्साए महा सिंह ने भी उसका पीछा किया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से पहले चंद्रावती के दोनों पैर काटे और फिर उसके सिर पर जोरदार वार किया। जिससे कुल्हाड़ी सिर में फंस गई। पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान परिवार का कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया।

पत्नी को काटकर भाग गया, पुलिस कर रही तलाश

Chhattisgarh Manendragarh Wife Murder Update Kills Wife By Cutting Both Her Legs: घटना की सूचना मृतक चंद्रावती के ससुर और आरोपी के पिता ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए टोप्पो ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह चरित्र संदेह सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी महा सिंह की तलाश कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button