छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पति कत्ल और फंदे पर पत्नी: वाइफ ने पत्थर से मार डाला, फिर खुद चढ़ गई सूली

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम सोनवर्षा में बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने पत्थर से कूचकर पति की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: उनका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर चौकी का है।

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: जानकारी के मुताबिक, सोनवर्षा गांव के राधा रमन नगर में प्रदीप पंडो (28) अपनी पत्नी बाल कुंवर (27) के साथ रहता था. बुधवार की रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया।

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुँवर ने प्रदीप पंडो पर पत्थर से हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से प्रदीप पंडो मौके पर ही गिर पड़े। कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई.

पति की मौत के बाद बालकुंवर सदमे में थी. वह घर से बाहर निकली और पास के एक पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली. देर रात जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने नागपुर पुलिस चौकी को सूचना दी।

सुबह पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: घटना की सूचना मिलने पर नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घर में युवक का शव और उसकी पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

एक साल पहले हुई थी शादी

प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रदीप पंडो ग्राम गड़बड़ी का रहने वाला था। करीब एक साल पहले उसकी शादी बालकुंवर से हुई थी। बाल कुँवर 2 महीने पहले अपने मायके आई थी. वह अपने मायके में रह रही थी. प्रदीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था।

Chhattisgarh Manendragarh Wife commits suicide after killing her husband: आशंका है कि मायके में रहने और ससुराल नहीं जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button