छत्तीसगढ़जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

बीवी के चेहरे को दांत से काट डाला: पति बोला- दूसरे मर्दों से बात करती है, फिर सबके सामने लात-घूसे से जमकर पीटा

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले (Janjgir district of Chhattisgarh) में पति ने अपनी ही पत्नी की जमकर पिटाई (husband beat up wife) कर दी. वो अपनी बीवी पर ही शक करता है. वो हमेशा उसे ताने मारता था कि तुम किसी दूसरों मर्दों से बात करती हो. सोमवार को भी उसने यही कहा, फिर सबके सामने ही पत्नी को पीटने लगा. बात यही नहीं रुकी उसने अपनी बीवी के चेहरे को दांत (cut wife face with teeth) से काट दिया. मामला मुलमुला थाना क्षेत्र (Mulmula police station) का है.

बेनीबारी में महिला सरपंच की हत्या: CM शिवराज के हाथों मिल चुका है सम्मान, गले में जख्म और टूटे दांत, जानिए किस पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

सोमवार को इस मामले को लेकर मुलमुला क्षेत्र (resident of Mulmula) में रहने वाली मंजू देवी चातुर(42) ने शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि वह आरसमेटा मोड में होटल (hotel in Arsmeta mode) चलाती है. सोमवार को भी वह होटल खोलकर लोगों को नाश्ता दे रही थी. इसी बीच उसका पति मंगल चंद(45) वहां पहुंच गया.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

मंगल चंद ने पहुंचते ही उसको गाली देना शुरू कर दिया, फिर से यह कहना लगा तुम दूसरों मर्दों से बात करती हो, मैं सब जानता हूं. इस दौरान मंजू उसे गाली देने और चिल्लाने से मना करती रही. वह नहीं माना, उसने विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने सबको लात-घूसे में मंजू देवी को पीट दिया. साथ ही मंगल ने महिला के चेहरे को दांत से काट दिया. इससे महिला के चेहरे से खून निकलने लगा. मारपीट में भी वह गंभीर रूप से घायल हुई है.

ACCIDENT BIG BREAKING: तेज रफ्तार बस ने भीड़ को रौंदा, 5 लोगों की मौके पर मौत, चीख-पुकार और आंसुओं की धार

घर में ही रहता है नशेड़ी पति

आस-पास के लोगों ने जब काफी बीच बचाव किया तब जाकर मंगल ने मंजू को छोड़ा. इसके बाद मंजू ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. मंजू ने बताया कि उसका पति हमेश उस पर शक करता था. रोज-रोज इसी बात को लेकर झगड़ा करता था. कुछ काम भी नहीं करता.

ACCIDENT BIG BREAKING: तेज रफ्तार बस ने भीड़ को रौंदा, 5 लोगों की मौके पर मौत, चीख-पुकार और आंसुओं की धार

हमेशा शराब के नशे में घर पर ही पड़ा रहता है. सोमवार को भी वह शराब के नशे में था. शराब के नशे में ही उसने मारपीट की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button