छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

36 लाख के 4 इनामी नक्सली एनकाउंटर में ढेर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, नक्सलियों के मांद में घुसकर मार गिराया

Chhattisgarh Maharashtra Border Naxal Encounter Bastar News: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सी-60 कमांडो ने 36 लाख के 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल मौके पर जवान मौजूद हैं.

Chhattisgarh Maharashtra Border Naxal Encounter Bastar News: गढ़चिरौली पुलिस कोलामरका के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. मारे गए चारों नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी के हैं.

तेलंगाना स्टेट कमेटी के हार्डकोर नक्सली होने की जानकारी मिली 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेलंगाना स्टेट कमेटी के कुछ हार्डकोर नक्सली सीजी-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली के कोलामरका जंगल में मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर एएसपी यतीश देशमुख के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की टीम को सर्चिंग के लिए निकाला गया.

मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली

मंगलवार सुबह रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका की पहाड़ियों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सी-60 कमांडो की टीम पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ करीब 50 से 60 मिनट तक चली. गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने इलाके की तलाशी ली. जिसमें 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं.

4 नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम है

1. मंगी इंद्रवेली एरिया कमेटी सचिव और कुमारम भीम मंचेरियल डिविजनल कमेटी सदस्य वर्गीश 2. सिरपुर चेन्नूर एरिया कमेटी सचिव डीवीसीएम मंगट्टू 3. प्लाटून सदस्य कुरसंग राजू 4. प्लाटून सदस्य कुडीमेट्टा वेंकटेश

हथियार भी बरामद

Chhattisgarh Maharashtra Border Naxal Encounter Bastar News: सर्चिंग के दौरान फोर्स ने मौके से 1 एके-47, 1 कार्बाइन, 2 देशी पिस्तौल, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया. इलाके की सर्चिंग जारी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button