MP में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव: देश में 7 फेज में इलेक्शन का ऐलान, जानिए कब आएंगे नतीजे
Chhattisgarh Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Update: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
Chhattisgarh Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Update: फोकस इस बात पर है कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर कितने चरण में चुनाव होंगे? 2019 के लोकसभा चुनाव में 4 चरणों में चुनाव हुए. मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर जीत मिली थी. इस बार चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
चार महीने में बढ़े तीन लाख वोटर, विधानसभा चुनाव में थे 5.60 करोड़ नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ थी. चार माह बाद मतदाता सूची में तीन लाख मतदाता बढ़ गये हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में 18 से 19 साल के 16 लाख से ज्यादा मतदाता वोट कर सकेंगे.
Chhattisgarh Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Update: पिछले विधानसभा चुनाव में इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 22.36 लाख थी. इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ वोटर 30 से 39 साल की उम्र के हैं.
इन चार चरणों में होगा मतदान
19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई को मतदान है
किस लोकसभा सीट में कब होंगे चुनाव
पहला चरण 19अप्रैल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट
दूसरा फेज 26 अप्रैल
टीकमगढ, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा फेज – 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ, सागर, विदिशा, भोपाल
चौथा फेज -13 मई
देवास, उज्जैन, इन्दौर , मंदसौर , रतलाम , धार , खरगौन , खंडवा
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी. देश की 543 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट, 26 अप्रैल को 3 सीटों और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 2019 में भी राज्य में 3 चरणों में मतदान हुआ था. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 92 बढ़ गई है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 2 चरणों में वोटिंग होगी. देश की 543 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. यानी 7 चरणों में से पहले 2 चरणों में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर वोटिंग होगी. 2019 में राज्य में 3 चरणों में मतदान हुआ. वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 92 बढ़ गई है.
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें
राज्य में 11 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीटें आरक्षित हैं। राज्य में मतदान के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या 1 लाख 20 हजार 92 बढ़ गई है. इनमें 18 से 19 साल के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में 71.49 फीसदी वोट पड़े
Chhattisgarh Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Update: 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने मतदान किया.
राज्य की 11 सीटों पर कुल 71.49 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 77.78 फीसदी और बिलासपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 64.36 फीसदी वोट पड़े थे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS